झूम के गाओ भक्तों ये फागण रोज़ नहीं आना | Jhoom Ke Gaao Bhakton Ye Phagun Roj Nahi Aana | Shyam Dhamaal by Priyanka Chandak - Bhaktilok
झूम के गाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
झूम के गाओ भक्तों .................
पूरे बारह महीने रहते इंतज़ार में
ऐसा है असर मेरे सांवरे के प्यार में
के प्यार दिखाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
झूम के गाओ भक्तों .................
थोड़े दिन बाद फिर चंग ना सुहायेगा
बजेंगे मंजीरे तो आनंद नहीं आएगा
तो आज बजाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
झूम के गाओ भक्तों .................
आज रंग जाओ सब सांवरे के रंग में
जमके धमाल गाओ आज मेरे संग में
के रंग उड़ाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना
झूम के गाओ भक्तों .................
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks