जय साई की बोलिये | Jai Sai Ki Boliye | Jaspal Singh | Sai Baba Aarti | Sai Baba Bhajan | Sai Baba Songs - Bhaktilok
जय साई की बोलिये | Jai Sai Ki Boliye | Jaspal Singh | Sai Baba Aarti | Sai Baba Bhajan | Sai Baba Songs - Bhaktilok
जय जय साईराम जय जय साईराम
जब भी आखिरी मूंडिये जब भी आखिरी खोलिये
जब भी आंखें मूंदिये जब भी आंखें खोलिये
जय साई की बोलिये जय साई की बोलिये
जय साईं की बोलिये जय साईं की बोलिये
जय जय साई बोलिये जय जय साई बोलिये
जय जय साईं बोलिए जय जय साईं बोलिए
जय जय साईं जय जय साईं जय जय साईं जय जय साईं
जो साई की जय बोले वो आगे बढ़ता जा रहा है
जो साईं की जय बोले वो आगे बढ़ते जाते हैं
जय जय साई दर्शन से साई विजय दिलाते हैं
जय-जय साईं कहने से साईं विजय दिलाते हैं
अपनी भक्ति तोलिये जय साईं की बोलिये
अपनी भक्ति टोलिये जय साईं की बोलिये
जय जय साईं बोलिये जय जय साईं बोलिये
जयकारा मेरे साई का सीधी शिरडी है
जयकारा मेरे साईं का सीधा शिरडी जाता है
सीधी शिरडी जाती है सीधी शिरडी जाती है
सीधा शिरडी जाता है सीधा शिरडी जाता है
भक्तों का जयकारा सुनकर साईं ने उन्हें बुलाया
सुनकर भक्तों का जयकारा साईं उनको बुलाता है
साई उन्हें बुलाता है साई उन्हें बुलाता है
साईं उनको बुलाता है साईं उन्हें बुलाता है
अगर साई के हो तो जय साई की बोलिये
यदि साईं के हो लीजिए तो जय साईं की बोलिए
जय साईं की बोलिए जय साईं की बोलिए
इसके दर पे ना राजा ना रंक कोई राजदंड है
इसके दर पे ना राजा ना रंक कोई राजेंद्र है
यह प्रतीक सर्व धर्म का धर्मराज प्रचारक है
ये प्रतीक है सर्व धर्म का धर्मराज धर्मेंद्र है
जगह जगह मत डोलिये जय साई की बोलिये
जगह-जगह मत डोलिए, जय साईं की बोलिए
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks