Shyam Bhajan - Zindagi (ज़िन्दगी ) | by Ranjeeta Shahi | जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से |Video-Bhaktilok
हर ख़ुशी मिल रही हे श्याम तेरे दरबार से
आई हूँ शरण तिहारी जबसे खाली ना आई मैं हर बार रे
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से
महिमा मैं जब से गए रही वाणी के रूप मैं
करुणा की छाँव मिल रही संकट की धूप में
कश्ती भवर से निकली है हर एक तूफ़ान से
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से
है कौन जिसपे श्याम का जादू नहीं चला
जादू से इसके कोई कैसे बचे भला
मुस्कान इसकी भक्तों को मारे है जान से
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से
इनकी कृपा के प्रेमियों वाह वाह क्या बात है
ऊँगली अगर बाधाओं तो पकडे ये हाथ है
गाता सकल जगत एहि दिल से जुबां से
उनको रिझा रही हूँ मैं सरगम की तान से
जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks