दिल लुटा बेहति सांवरे सरकार पर | Dil Luta Baithi Sanwre Sarkar Par | Shyam Bhajan by Pooja Golhani - BhaktiLok
दिल लुटा बेहति सांवरे सरकार पर | Dil Luta Baithi Sanwre Sarkar Par | Shyam Bhajan by Pooja Golhani
तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन अपना तन मन मैं तुझपे लुटा बैठी अब तो चरणों से अपने लगा लो मुझे मैं तो नैनो में कबसे बसा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन................ जबसे देखा तुझे कुछ भी भाता नहीं एक तेरे सिवा कुछ सुहाता नहीं अब तलाक तो ये जग से लगी दिललगी अपने दिलबर से दिल ये लगा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन अपना तन मन मैं तुझपे लुटा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन................ अपना माना तुझे छोड़ जाना नहीं तेरे बिन एक पल भी बिताना नहीं मेरी साँसों में बस एक तेरा नाम है अपनी धड़कन में तुझको रमा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन अपना तन मन मैं तुझपे लुटा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन................ साथ तेरा मिला कुछ रही ना कमी मेरे दिन रात रहती होंठो पे हंसी ऐ रघुवीर गम से घिरी ज़िन्दगी मैंने श्यामा भजस से सजा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन अपना तन मन मैं तुझपे लुटा बैठी तेरी महफ़िल में आके हे मनमोहन................
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks