Aaram | आराम | Heart Touching Shyam Bhajan | Krishnapriya | जीवन के दुखों को श्याम दे दो थोड़ा विराम - BhaktiLok
Aaram | आराम | Heart Touching Shyam Bhajan | Krishnapriya | जीवन के दुखों को श्याम दे दो थोड़ा विराम
जीवन के दुखों को श्याम दे दो थोड़ा विराम दर अपने बुला के मुझे देदो थोड़ा आराम अपनों के लहज़ों से दिल मेरा दुखता है अब नैनो से आंसू मेरे ना थमता है तू आकर इनको हंसा अब देर ना कर घनश्याम दर अपने बुला के मुझे देदो थोड़ा आराम अब जी ना पाऊं मैं मेरा जी घबराता है तेरी राह ताके नैना कब गले तू लगाता है इन फ़ासलो को मिटा सर हाथ फिरा दो श्याम दर अपने बुला के मुझे देदो थोड़ा आराम मेरे हाथ की रेखा ये कृष्णा तुमने ही लिखी बाबा अब तो बना दो ना बिगड़ी तक़दीर मेरी तेरी माया को कोई क्यों समझ ना पाया श्याम दर अपने बुला के मुझे देदो थोड़ा आराम जीवन के दुखों को श्याम दे दो थोड़ा विराम दर अपने बुला के मुझे देदो थोड़ा आराम
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks