Sewak Khatuwale Ka | सेवक खाटूवाले का | Khatu Shyam JI Latest Bhajan with lyrics | Abhishek Agrawal - BhaktiLok
Sewak Khatuwale Ka | सेवक खाटूवाले का | Khatu Shyam JI Latest Bhajan with lyrics | Abhishek Agrawal
ये ना जाना दुनिया ने में हु क्यू उदास मेरी प्यारी आँखियो को तेरी ही तो आस सुनले सँवारे केह जो केहना है एक हज़ारों में........ 2:- जब तक ना पहुँचा था तेरे दर हुज़ूर तब तक मेरे जीवन में था ग़म का सुरुर अब जो मिला है तू मन में चैना है एक हज़ारों में ........ 3:- बाबा देख में तो तेरे चौखट की धूल में ना भूलूँ तुमको मुझे भी तू ना भूल सुख की है चाह तो दुःख भी सहना है एक हज़ारो में ......... 4:- तेरे प्रेमी दुःख से कभी डरते नहीं है तख़लीफ़ो से बच के गुज़रते नहीं है सेवक का तेरे बस इतना कहना है एक हज़ारों में ..........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks