सारे जग में मैया सा दरबार नहीं (Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics in Hindi) - Shaifali Dwivedi Bhakti Song - BhaktiLok
सारे जग में मैया सा दरबार नहीं (Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics in Hindi) - Shaifali Dwivedi Bhakti Song -
सारे जग में मैया सा दरबार नहीं
दरबार तेरा दरबारों मेंएक खास एहमियत रखता हैओर उसको वैसा मिलता हैजो जैसी नियत रखता हैसारे जग में मैय्या सा दरबार नहींमैय्या जैसा कोई भी दातार नहींजिसने जोड़ा माँ से नाताबन गई उसकी भाग्य विधाताओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहींमैय्या जैसा कोई भी दातार नहींझूम के गाओ भक्तोये मौका रोज रोज नहीं आतारोज रोज नहीं आता मौकारोज रोज नहीं आता मौकानागिन धुनआता तरी देवा मला पावशील का धुनपल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटकेजरा सा जरा जरा सा जराजरा सा जरा सिधो हो जा सावरियामारो पल्लो लटकेथोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिएतुम्हारी दया की नजर चाहिएदीवाने है दिवानो को ना घर चाहिएतुम्हारी दया की मेहर चाहिए !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks