राम कहो या श्याम मुरली वाला भजन इन हिंदी लिरिक्स

Deepak Kumar Bind

राम कहो या श्याम मुरली वाला भजन इन हिंदी लिरिक्स



राम कहो या श्याम मुरली वाला ,

देता है एक राम देने वाला ,

कितना है अनजान देखो लेले वाला ,

देता है एक राम देने वाला ,


इतनी बड़ी दुनिया में लाखो इंसान ,

फिर भी सब की झोली भरे भगवान ,

मत भूल रे नादान केहना मेरा मान ,

वो है इस संसार का रखवाला ,

राम कहो या श्याम मुरली वाला ,


छुप छुप के वो सब को देखता फिरे ,

नेकी बली को वो टोलता फिरे ,

ले राम का तू नाम बिगड़े बने गे काम ,

वो है इस संसार का  रखवाला ,

राम कहो या श्याम मुरली वाला ,


उस की नजर में अगर जो नही है ,

अपने पराये का वो फिर नही है ,

तू राम को पुकार लगे गी नैया पार ,

वो है इस संसार का रखवाला ,

राम कहो या श्याम मुरली वाला ,


पंकज उसकी ही कारीगिरी ,

इक खंभे पे है दुनिया खड़ी ,

किस किस चमत्कार करता निरंकार ,

वो है इस संसार का रखवाला ,

राम कहो या श्याम मुरली वाला !!

 


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !