बरसाने की गलियों में आ जईयो भजन इन हिंदी लिरिक्स
बरसाने की गलियों में आ जईयो ,
राधा तुझे पुकारे श्याम आ जईयो,
तेरे बिन मोहे कुछ भाये न कृष्णा ,
छुप छुप के देखू तुझको सारी रतिया ,
तू मुरली बजा के रास रचा के ग्वालो के संग गईया चरा के ,
बरसाने की गलियों में आ जईयो ,
राधा तुझे पुकारे श्याम आ जईयो,
सुंदर सी मीठी इक तान सुना देना ,
बरसाने की गलिया कान्हा मेहका देना ,
ओ मेरे प्यारे कान्हा तू जल्दी से आना ,
मीठी मीठी सी इक तान सुनाना ,
बरसाने की गलियों में आ जईयो ,
राधा तुझे पुकारे श्याम आ जईयो !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks