श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम भजन इन हिंदी लिरिक्स
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
जमुना की लहरें बंसी बजती सैयां,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिजधाम,
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए वो तो उसी के गुण गाए,
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks