महियारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया भजन इन हिंदी लिरिक्स
महियारी का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी,
झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी,
गलियों में शोर मचाया ,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
राधा ने सुनी, ललिता से कही
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
चूड़ी लाल नही पहनूं, चूड़ी हरी नही पहनूं,,
चूड़ी लाल नही पहनूं , चूड़ी हरी नही पहनूं
मोहे श्याम रंग ही भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
राधा पहेनन लगी श्याम पहनाने लगे,
राधा पहेनन लगी श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े,
राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया ,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
छलिया का रूप बनाया ,
श्याम चूड़ी बेचने आया !!
read more:-
- इस कलयुग में बस मेरे श्याम के चर्चे है (Mere Shyam Ke Charche Hain Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan Suren Namdev
- ऐसा है मेरा सांवरिया (Aisa Hai Mera Sanwariya Lyrics in Hindi) - साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है by Reshmi Sharma Shyam Bhajan
- ओ बाबा खाटू श्याम तेरा बहुत सुना है नाम O Baba Khatu Shyam Tera Bahut Suna Hai Naam) - Baba Khatu Shyam Ashok Shauq
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks