कदम कदम रखवाली करती मैया शेरोवाली भजन इन हिंदी लिरिक्स
कदम कदम रखवाली करती मैया शेरोवाली,
सारे जग में भारी महिमा तेरी जग से न्यारी,
ब्रह्मा विष्णु शिव शंकर के अंश की है अवतारी,
मैया मेरी शेरोवाली महिमा तेरी जग से न्यारी,
ज्ञान स्वरूपा लक्ष्मी रूपा तू ही दुर्गा तू ही काली,
मैया मेरी शेरोवाली महिमा तेरी जग से न्यारी,
लक्ष्मी बन विष्णुप्रिया कहलाई,
राम की तुम सीता बन आई,
शंकर की घरवाली मैया,
मेरी शेरोवाली महिमा तेरी जग से न्यारी
ध्यानु भक्त मैया तेरे गुण गावे श्रीधर सेवा धारी,
मैया मेरी शेरोवाली महिमा तेरी जग से न्यारी,
दूर दूर से आये रे सवाली रखियो लाज हमारी,
मैया मेरी शेरोवाली महिमा तेरी जग से न्यारी,
भेरू बाबा महिमा समझ ना पाए,
लेली परीक्षा तुम्हारी मैया मेरी शेरोवाली
वीर हनुमान तेरे बने है रक्षक लांगुरिया अगवानी,
मैया मेरी शेरोवाली महिमा तेरी जग से न्यारी !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks