|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
मुझको जग की परवाह नहीं,
मुझको जग की परवाह कोई दुनिया से नहीं चाह रहा है
ये झूठे संबंध होने के नाते नाकाम वक़्त पे आते है
कई वार ये देखा भाला है मुझको जग की परवाह नहीं,
|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
जब श्याम शरण में आया मैं अपने को सुरक्षित पाया मैं
मेरा रक्षक खाटू वाला है मुझको जग की परवाह नहीं,
|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
जो मांगू सो मिल जाता है ये मेरा भाग्य विधायकता है
ये बहुत बड़ा दिलवाला है मुझको जग की परवाह नहीं,
|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
इक बहुत सरल सी युक्ति है जो मुझे मुझसे शक्ति है
वो श्याम नाम की माला है मुझको जग की परवाह नहीं
|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
मेरा श्याम किरपा बरसाए जा रहा है
बिन्नू तू किस्मत वाला है मुझको जग की परवाह नहीं
|| मेरा श्याम धनी रखवाला है ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks