हम पर किया बड़ा उपकार भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

 || हम पर किया बड़ा उपकार ||

 || हम पर किया बड़ा उपकार ||

सतिगुरु जी के चरणों में है दंडवत बारम बार,

|| हम पर किया बड़ा उपकार ||


भूले हुए थे रस्ता दिखाया जीवन पथ पर चलना सिखाया,

ऊँगली पकड़ कर कदम कदम पर अच्छे बुरे का ज्ञान कराया,

जीवन से अनधिकार मिटा कर कर दियां बेडा पार,

|| हम पर किया बड़ा उपकार ||


सातविक भोजन करना सिखाया दूर व्यंजनों से हम को बचाया,

छमा दान अनमोल बताया प्रो उपकार का मार्ग दिखाया,

धन ढोलत मोह माया त्याग कर करते सब से प्यार,

|| हम पर किया बड़ा उपकार ||


सतगुरु जी के दर है आकर,

सतगुरु जी की गाथा गाये,

सतगुरु जी की किरपा से है जीवन अपना सफल बनाये,

नत मस्तक हो कर चरणों में वन्दन बारम बार,

|| हम पर किया बड़ा उपकार ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !