दूर कही तन्हाई में जब दिल ये रोता है भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

 || तू मेरे साथ साथ बाबा साथ साथ होता है ||


|| तू मेरे साथ साथ बाबा साथ साथ होता है ||

दूर कही तन्हाई में जब दिल ये रोता है,

|| तू मेरे साथ साथ बाबा साथ साथ होता है ||


ऐसा लगता है जैसे तूम मुझको देते दिलासा,

तुम से मुझको प्यार मिला इस जग ने दी है निराशा,

भोज दुखो में मेरे बाबा तू ही ढोता है,

|| तू मेरे साथ साथ बाबा साथ साथ होता है ||


मेरे अनसु सदा तुम्हारे चरणों को ही पखारे गे,

मेरे नैना आजीवन तक बाबा तुम्हे निहारेगे,

तू ही मेरी सांसो में बाबा हर दम होता है,

|| तू मेरे साथ साथ बाबा साथ साथ होता है ||


मुझको पत्थर केह के साईं ठोकर मारी है जग ने,

संग में जिनके मैंने सजाये थे जीवन के सपने,

रिश्ता बस तेरा ही सचा बाकी धोखा है,

|| तू मेरे साथ साथ बाबा साथ साथ होता है ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !