अब तो झूठा लगता है सब संसार भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

अब तो झूठा लगता है सब संसार


|| अब तो झूठा लगता है सब संसार ||
मैं आया तेरे द्वार तू पा प्रबु का दीदार
|| अब तो झूठा लगता है सब संसार ||

कभी मिले अमृत तो कभू भाजे ढोल है
भगती के मिले मुझे मोती अनमोल है
लगी मेरी नैया पार हुआ प्रभु का दीदार
|| अब तो झूठा लगता है सब संसार ||

तुम ने खिलाई मेरे मन की ये कलियाँ
नाम से है महकी ये सांसो की गलियां
मिला जीवन का साह हुआ प्रभु का दीदार
|| अब तो झूठा लगता है सब संसार ||

देदी इस जुबान ने तो झूठ को विधाई है
रहमत तुम्हारी मुझे मंजिल पे लाइ है
बने तुम पालनहार हुआ प्रभु का दीदार
|| अब तो झूठा लगता है सब संसार ||

बंधन जो बाधा तुमने अब कभी टूटे न
रखना दया ये आशु दर तेरा छुटे न
यही गाऊ हर बार हुआ प्रभु का दीदार
|| अब तो झूठा लगता है सब संसार ||

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !