सिया राम लखन वनवास चले भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

सिया राम लखन वनवास चले

आस में सास अटकी थी टूट गई,
पिता जी के दर्द को न पहचाने,
नैना पथरा गए राहे तक के,
मौत आकर खड़ी थी सिर हाने,
सिया राम लखन वनवास चले,
दसरथ के दर्द को क्या जाने |

अंतिम ईशा भी न पूरी हुई,
कोश्याला लगी अनसु बहाने,
कंधा भी नही दे अर्थी को,
उलटे लगे संज को समजाने,
सिया राम लखन वनवास चले,
 दसरथ के दर्द को क्या जाने |

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !