|| प्राथना सुनिए श्री भगवान ||
प्राथना सुनिए श्री भगवान
|| प्राथना सुनिए श्री भगवान ||कीजिये जन जन का कल्याण,
|| प्राथना सुनिए श्री भगवान ||
आज भूमि जन भूमि दुखारी,
वाणी वीणा शरण तुम्हारी,
वीणा को झंकार दीजिये,
वाणी को वरदान,
|| प्राथना सुनिए श्री भगवान ||
भारत में फिर गूंजे गीता,
भूमि भाग बन जागे सीता,
भारत को फिर धन्ये कीजिये,
प्राथना सुनिए श्री भगवान,
श्री धर किरपा निधान ,
|| प्राथना सुनिए श्री भगवान ||
हानि धर्म की बहुत हुई है,
अन्धकार ने ज्योति छुई है,
पृथ्वी पर अवतार लिजिये,
करनी जो वचन परमान,
|| प्राथना सुनिए श्री भगवान ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks