बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे
राधा गोरी मैं क्यों काला पूछे नन्द लाल रे,
|| बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे ||
गोरी गोरी प्यारी राधा के नैना है कजरारे,
काली नैनो वाली ने कान्हा तुझपे जादू डारे,
राधे ने काले जादू कर डाले कर दियां काला रे,
बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे,
जब तेरा कान्हा जन्म हुआ थी काली रात अंधियारी,
काली राते काल रात की पड़ गई तुम पे भारी,
मेरा प्यारा राज दुलारा हो गया काला रे,
|| बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे |
|| बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे ||
गोरी गोरी प्यारी राधा के नैना है कजरारे,
काली नैनो वाली ने कान्हा तुझपे जादू डारे,
राधे ने काले जादू कर डाले कर दियां काला रे,
बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे,
जब तेरा कान्हा जन्म हुआ थी काली रात अंधियारी,
काली राते काल रात की पड़ गई तुम पे भारी,
मेरा प्यारा राज दुलारा हो गया काला रे,
|| बता दे मिया किस ने मुझपे जादू कर डाला रे |
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks