लक्ष्मी महिमा अपरंपार (Lakshmi Mahima Aparmapar Lyrics in Hindi)
लक्ष्मी महिमा अपरंपार
(माँ लक्ष्मी को समर्पित भजन)
लक्ष्मी महिमा अपरंपार,
तेरा नाम सदा उद्धार।
जो तुझे सच्चे मन से ध्याए,
तेरा करता जय-जयकार।।
कमल आसन पर तू विराजे,
कर में शुभ आशीष है।
तेरी कृपा से ही माँ,
हर घर में धन-दीप है।।
जो भी तेरा ध्यान लगाए,
उसका जीवन संवर जाए।
तेरी ममता की छाया पाकर,
हर विपदा दूर हो जाए।।
लक्ष्मी महिमा अपरंपार,
तेरा नाम सदा उद्धार।।
अन्नपूर्णा, वैभव दायिनी,
हर जन की पालनहारी।
तेरी कृपा हो जिस पर,
रहे सदा भंडार भरी।।
तेरे बिना सूना संसार,
तेरे बिना कौन हमारा।
अब तो माँ कृपा कर दो,
रहूँ चरणों में हर बार।।
लक्ष्मी महिमा अपरंपार,
तेरा नाम सदा उद्धार।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks