कमल पर आओ लक्ष्मी माँ (Kamal Par Aao Lakshmee Maan Lyrics in Hindi)
(माँ लक्ष्मी को समर्पित भजन)
कमल पर आओ लक्ष्मी माँ,
भक्तों का भाग्य जगा दो माँ।
तेरी कृपा से हर घर में,
खुशहाली का दीप जला दो माँ।।
जहाँ-जहाँ तेरा वास रहे,
वहाँ ना कोई दुखड़ा हो।
तेरी कृपा जिस पर बरसे,
उसका जीवन सोने सा हो।।
तेरी मूरत निहारूँ माँ,
हर पल तुझे पुकारूँ माँ।
तेरे बिना ये जीवन सूना,
अब तो दर्शन दे दो माँ।।
कमल पर आओ लक्ष्मी माँ,
भक्तों का भाग्य जगा दो माँ।।
अन्नपूर्णा, वैभव दायिनी,
सबका तूँ ही आधार माँ।
सच्चे मन से जो तुझे ध्यावे,
उसकी नैया पार माँ।।
दीप जलाए तेरे द्वारे,
तेरी महिमा गाए रे।
तेरी कृपा जिस पर बरसे,
धन-धान्य का सुख पाए रे।।
कमल पर आओ लक्ष्मी माँ,
भक्तों का भाग्य जगा दो माँ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks