उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती लिरिक्स || Utho Jawan desh kee basundhara pukarti hai lyrics in hindi || Bhaktilok

Chandan Sah

उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती लिरिक्स || Utho Jawan desh kee basundhara pukarti hai lyrics in hindi ||



उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती,

ये देश है पुकारता, पुकारती माँ भारती ।


रगों में तेरे बह रहा है खून राम-श्याम का,

जगदगुरु गोविन्द और राजपूती शान का ।

तू चल पड़ा तो चल पड़ेगी साथ तेरे भारती,

ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥


है शत्रु दनदना रहा चहुँ दिशा में देश की,

पता बता रही हमे किरण किरण दिनेश की ।

वो चक्रवर्ती विश्वजयी मातृभूमी हारती,

ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥


उठा कदम,बढ़ा कदम,कदम-कदम बढ़ाये जा,

कदम-कदम पे दुश्मनों के धड़ से सर उड़ाए जा ।

उठेगा विश्व हाँथ जोड़ करने तेरी आरती ,

ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥


उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती, 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !