रघुवर हमारे भजन हिंदी (RAGHUVAR HUMARE lyrics in hindi)
राम लला हैं
राम लला हम
तन है या तुम प्राण समझ लो
द्वार तुम्हारा ना छोड़ेंगे
हमको भी हनुमान समझ लो
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
कह दो ये जाकर कोई चंद्रमा से
आरती प्रभु की उतारे
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
कोई सावन की घटा
ये बरसेगी कहा
ये वक्तो की दहन है
मेघा मुझे बरसे
गली गली बिना तेरे
मारे मारे से आग
जैसे अनाथ कोई
ममता को तरसे
14 साल का बनाबास देखा
तब जाके चमकी माथे की रेखा
नैना ख़ुशी से है भीगे भीगे
दशरथ के ललना पधारे
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
तूने बिन मांगे हम
दे दिया राम लखन
जो किसी मोल से बिकता नहीं है
सवालिया तेरी छवि
जबसे देखी है हरि
हमें अब या कोई दिखता नहीं है
डोली अवध की माथे लगाके
हम हो चुके हैं राम लला के
आवाज ना दे अब कोई हमको
ना कोई हमको पुकारे
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
सीता राम सीता राम सीता राम गाओ
दुःख सारे बीत गये मंगल मनाओ
दशरथ के ललना का अंगना सजाओ
सीता राम सीता राम सीता राम गाओ
दीपावली नहीं जो आज तो क्या
सारे अवध में दीपक चलाओ
सीता राम सीता राम सीता राम गाओ
बांके भारत केहू गाए उठाओ
हमने प्रतीक्षा में बरसो गुजारे
चल नैन रख दे अयोध्या के द्वारे
नगरी वो सरजू किनारे
जहां रहते हैं रघुवर हमारे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks