महाकुंभ की साधना, प्रभु का वरदान (mahaakumbh kee saadhana, prabhu ka vaibhav lyrics in hindi)
महाकुंभ की साधना, प्रभु का वरदान
सद्गुरु का आशीष है, ये पावन स्थान।
गंगा-जमुना सरस्वती, संगम का मेल,
पुण्य की ये धारा है, हर लेती सब खेल।
महाकुंभ की साधना, प्रभु का वरदान।
संतों का है संग यहां, साधकों का मेला,
हरि की भक्ति में लीन, जीवन बना अलबेला।
महाकुंभ की साधना, प्रभु का वरदान।
दर्शन करें संतों का, जीवन हो सफल,
मन का अंधेरा मिटे, हो जाए उज्जवल।
महाकुंभ की साधना, प्रभु का वरदान।
सद्गुरु की वाणी से, जागे आत्मज्ञान,
हरि की भक्ति से मिले, मोक्ष का प्रमाण।
महाकुंभ की साधना, प्रभु का वरदान।
यदि यह किसी विशेष गीत का हिस्सा है और आपको पूरा या सही संस्करण चाहिए, तो कृपया और जानकारी दें।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks