जय गंगा माता (jay ganga maata lyrics in hindi)
जय गंगा माता
जय गंगा माता, हमको तेरा ही आसरा
तू ही है भवानी, तू ही है जगदम्बा
जय गंगा माता, हमको तेरा ही आसरा
चरणों में तेरे सुखों का गहरा है नजारा
हर मनोकामना पूरी होती है यहाँ
जय गंगा माता, हमको तेरा ही आसरा
तू है ममता की मूरत, तू है शक्ति की देवी
तेरे दर पर सबको मिलता है सुकून
जय गंगा माता, हमको तेरा ही आसरा
तेरे पवित्र जल से जीवन को मिलता है आधार
जो भी तुझसे जुड़ा, उसकी राह हो जाए आसान
जय गंगा माता, हमको तेरा ही आसरा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks