गंगा तेरा पानी अमृत, पिया है सबने तुझसे" (ganga tera paanee amrt, piya hai sabane tujhase lyrics in hindi)
गंगा तेरा पानी अमृत, पिया है सबने तुझसे
गंगा तेरा पानी अमृत, पिया है सबने तुझसे
माँ गंगा, तेरी महिमा अपरम्पार
तेरे दर पे हर कोई है लाचार
तेरी बूँद-बूँद से है जीवन का संचार
गंगा तेरा पानी अमृत, पिया है सबने तुझसे
तेरे पवित्र जल में बसी है हर दिल की चाहत
तुझसे ही तो है हर सुख का आरंभ
तेरे किनारे बैठ, हर दर्द को भूल जाते हैं
गंगा तेरा पानी अमृत, पिया है सबने तुझसे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks