गंगा का पानी निर्मल है (ganga ka paanee nirmal hai lyrics in hindi)
गंगा का पानी निर्मल है
गंगा का पानी निर्मल है,
निर्मल रहे ये धार।
गंगा माँ का आशीष है,
जग में सबसे प्यारा।
गंगा का पानी निर्मल है,
निर्मल रहे ये धार।
गंगा माँ का आशीष है,
जग में सबसे प्यारा।
पर्वत से निकली गंगा,
हर घर में लाई उजाला।
पाप हरती ये पावन धारा,
जीवन को करे निहाला।
गंगा का पानी निर्मल है,
निर्मल रहे ये धार।
गंगा माँ का आशीष है,
जग में सबसे प्यारा।
धरती को ये हरीतिमा दे,
हर मन को शीतलता।
गंगा माँ की महिमा गाएँ,
सब मिलकर करें वंदना।
गंगा का पानी निर्मल है,
निर्मल रहे ये धार।
गंगा माँ का आशीष है,
जग में सबसे प्यारा।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks