मैं ना हारूंगा तेरे रहते हुए श्याम पर पक्का विश्वास (Mai Na Harunga Tere Rehte Hue Lyrics in Hindi) -
बड़ा गर्व है ये मुझे कहते हुए
मैं ना हारूंगा तेरे रहते हुए
तेरे रहते हुए ..........
जब भी तुझे है पुकारा
जीवन को तूने संवारा
मझधार में जो घिरने लगा तो
आकर के मुझको निकाला
तेरे बिन मैं तो कुछ ना प्रभु
तेरे एहसान मैं कैसे कहूं
आंसू पोंछे हैं तूने बहते हुए
तूने बहते हुए.......
हारे के तुम हो सहारे
हार के हमने था जाना
पाई जो तेरी दया तो
बाबा तुझे मैंने माना
दुःख जितने जहाँ ने दिए
तूने बाबा सभी हर लिए
सीना चौड़ा हुआ ये कहते हुए
ये कहते हुए..........
अब एक विनती यही है
तुमसे मेरे श्याम प्यारे
रंग जो चढ़ा तेरा मुझपे
उतरे किसी के ना उतारे
सारा जीवन मेरा प्रभु
तेरी सेवा में सौंप दूँ
हरी प्राण तजूं यही कहते हुए
यही कहते हुए..........
- Song: Main Na Haarunga Tere Rehte Hue
- Singer: Ashish Sharma - 8375035888
- Lyricist: Rachna Sharma (Hari)
- Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
- Video: Anil Kumar
- Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks