ज़ख्मो पे श्याम मेरे मरहम लगाने आजा (Zakhmo Pe Shyam Mere Maraham Lagane Aaja Lyrics in Hindi) -
ज़ख्मो पे श्याम मेरे मरहम लगाने आजा
दुनिया का हूँ सताया अपना बनाने आजा
ठोकर मिली जहां की अपनों ने साथ छोड़ा
होने लगे पराये यारों ने नाता तोडा
दिल पे लगी हैं चोटें इनको मिटाने आजा
मुश्किल की इस घडी में कोई साथ ना निभाए
खुद मेरी बेबसी ही मेरा जिगर जलाये
अग्नि लगी है राहों में इसको बुझाने आजा
अरमान मेरे सारे अश्क़ों में बह रहे हैं
रो रो के तुमको बाबा हर अश्क़ कह रहे हैं
मीतू दरश का प्यासा दर्शन दिखने आजा
- Song: Zakhmo Pe Shyam Mere
- Singer & Lyrics: Mitu Pandit (Bhiwani)
- Music: Yogesh Bajaj
- Video: Raju Madhur (Rohtak)
- Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks