सुनी रे मैंने हरी आवन की आवाज़ लिरिक्स (Suni Re Maine Hari Aavan Ki Aawaz Lyrics in Hindi) -
सुनी रे मैंने हरी आवन की आवाज़
कौन बतावे मैं किसके द्वार जावूं
जब भी आवे मैं भगवान की धूप
उठाऊंगा मैं उसकी आरती मैं
धरती पे आगे बन्दी भगवान की
बिना प्रेम के ताकत नहीं तानी
मानव ने यहाँ जीवन क्या पाया
प्रेम के बिना नहीं कुछ भी जाना
क्योंकि यहाँ पे जगह केवल भगवान की
किसी अन्य की जगह नहीं मिलती
अब तो मेरी सजन भी आ गया
मेरे घर में उसका वास है पाया
सुनी रे मैंने हरी आवन की आवाज़
कौन बतावे मैं किसके द्वार जावूं
जब भी आवे मैं भगवान की धूप
उठाऊंगा मैं उसकी आरती मैं
- Song: Suni Re Maine Hari Aavan Ki Aawaz
- Singer: Azad Purohit
- Lyricist: Traditional
- Music: Tushar K Vyas
- RYTHM: Mantu Vyas
- Music Arranger: Chandresh Diwakar
- Artist: Rupali Acharya & Pooja Sharma
- Co-Artist: Nandini Thakur, Aakanksha Bissa, Kirti Bissa
- Choreographer: Nandini Shreemali
- DOP: Monu Khan, Umashankar Vyas
- Edit & D I: Tushar K Vyas
- Director: Mahendra Sagar
- Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks