राम जी की जीत सनातन की जय (Ram Ji Ki Jeet Lyrics in Hindi) - Pt. Sumit Chaturvedi - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

राम जी की जीत सनातन की जय (Ram Ji Ki Jeet Lyrics in Hindi) - 


बोल सिया वर राम चंद्र की जय 

जय जय सियाराम.......


करदे ये काम जय श्री राम बोल के 

छवि दिखा दे राम की तू सीना खोल के 

आ गए रघुवीर ये एलान करदे तू 

आज  हवाओं में भगवा रंग घोल के 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 


बैरियों के मन में अब रह ना जाए कोई मैं 

राम जी की जीत है तो है सनातनी की जय 

हिन्दू है तो साथ मेरे मिलके अब तू भी कह 

राम जी की जीत है तो है सनातनी की जय 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 


हरी हैं तेरे चक्र वज्र भोलेनाथ हैं 

गदा संभाले पवन पुत्र आज तेरे साथ हैं 

घमंड पापियों का चूर चूर कर अभी 

उठा सके ना सर कोई बाबर यहाँ कभी 

तू है सनातनी तो सनातन का वास्ता 

रोके ना कोई रावण मंदिर का रास्ता 

रख हाथ रामायण पे ले सौगंध राम की 

भारत में सिर्फ आएगी सुगंध राम की 

कौन हराएगा राजा राम हैं अजय 

राम जी की जीत है तो है सनातनी की जय 

हिन्दू है तो साथ मेरे मिलके अब तू भी कह 

राम जी की जीत है तो है सनातनी की जय 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 


होगा ना ख़त्म जाके अयोध्या तेरा सफर 

है इसके  बाद काशी की मथुरा की भी डगर 

कह रही है आत्मा तू अब ना कर सबर 

किस काम का है राम का ही तू नहीं अगर 

आये जो  बात धर्म की तो हद से गुज़र जा 

खड़तल की तलवार बना रण में उतर जा 

मद्धम ना होने पाए ये हिंदुत्व की ज्वाला 

तूफ़ान को है भला कौन रोकने वाला 

कम कभी ना हो तेरे कदमो की बढ़ती लय

राम जी की जीत है तो है सनातनी की जय 

हिन्दू है तो साथ मेरे मिलके अब तू भी कह 

राम जी की जीत है तो है सनातनी की जय 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम 


  • Song: Ram Ji Ki Jeet (Sanatan Ki Jai)
  • Singer: Pt. Sumit Chaturvedi
  • Lyricist: Ravi Chopra
  • Music: Satish Kumar
  • Director: Shaiman
  • Category: Hindi Devotional (Lord Ram Bhajan)
  • Producers: Ramit Mathur
  • Label: Yuki


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !