मेरे भोले बाबा आये हैं (Mere bhole baba aaye hain Lyrics in Hindi) -
गले नागों के हार, माथे गंगा की धार
और नंदी पर असवार
मेरे भोले बाबा आये हैं
भोले पीते हैं विष का प्याला,
और देवों का दुख हर डाला
गले नागों के हार.........….
भोले माथे पे चंदा साजे,
और हाथों में डमरू बाजे
गले नागों के हार.........….
ऊँचे पर्वत पे डाले डेरा,
मैं हूँ भोले का. भोला है मेरा
गले नागों के हार.........….
बाबा ने कौशल ने गुण है गाया,
तूने चरणों से अपने लगाया
गले नागों के हार.........….
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks