मत कर तू अभिमान रे बंदे जूठी तेरी शान रे (Mat Kar Tu Abhiman Re Bande Juthi Teri Shaan Lyrics in Hindi) -
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
तेरे जैसे लाखों आये,
लाखों इस माटी ने खाए ।
रहा ना नाम निशान रे बंदे,
मत कर तू अभिमान ॥
माया का अन्धकार निराला,
बाहर उजला अन्दर काला ।
इस को तू पहचान रे बंदे,
मत कर तू अभिमान ॥
तेरे पास हैं हीरे मोती,
मेरे मन मंदिर में ज्योति ।
कौन हुआ धनवान रे बंदे,
मत कर तू अभिमान ॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks