द्वार तेरे माँ तज संसार मैं आया लिरिक्स (Dwar Tere Maa Taj Sansar Mai Aaya Lyrics in Hindi) -
द्वार तेरे माँ तज संसार मैं आया
मेरे मन उपवन को मैया तूने ही महकाया
माँ तूने ही महकाया
कितने करे प्रयास माँ अम्बे मैंने इस भव सागर में
माँ मैंने इस भव सागर में
तेरी कृपा का एक सितारा जैसे चमका अम्बर में
माँ जैसे चमका अम्बर में
मेरी नाव को तूफानों से तूने पार लगाया
माँ तूने पार लगाया
जगह जगह में राह भटकता दर दर ठोकर खाता
माँ दर दर ठोकर खाता
तेरे भवन का मिला जो रस्ता कैसे ना अपनाता
माँ कैसे ना अपनाता
तेरे ही चरणों में मैंने सुख शान्ति को पाया
माँ सुख शांति को पाया
कितना ताप मैं जन्मो से माँ सेह्ता ही हूँ आया
माँ सेह्ता ही हूँ आया
तेरी प्रेम कृपा को पाकर चन्दन सी हुई काया
माँ चन्दन सी हुई काया
तेरी ही ममता की छाँव में मैंने अमृत पाया
माँ मैंने अमृत पाया
- Song: Dwar Tere Maa
- Singer:& Writer Vikas Jain
- Music: Rampal
- All Production: Ambience Series Films
- Dhun: Rajan Vasudev
- Video Editing: Shravan Kumar
- Category: Hindi Devotional (Mata Ke Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks