भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए लिरिक्स (Bhakt Ek Shiv Ka Chala Shiv Ko Manane Ke Liye Lyrics in Hindi) -
भक्त एक शिव का चला शिव को रिझाने के लिए,
शिव को रिझाने के लिए, शिव को मनाने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को रिझाने के लिए॥
हाथ में फ़ल फूल लोटा, जल चढ़ाने के लिए,
भक्त जब मंदिर में पहुँचा जल चढ़ाने के लिए,
हाथ जब ऊपर उठाया घंटा बजाने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥
देख कर सोने का घंटा पाप दिल में आ गया,
हो गया तैयार फौरन घंटा चुराने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥
बांध कर धोती कमर में हाथ दिल पर रख लिया,
चढ़ गया शिव जी के ऊपर घंटा चुराने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥
देख कर शिव जी ये समझे भक्त है सच्चा मेरा,
हो गए तैयार फौरन वरदान देने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks