चलो चलो अब अवधपुरी को(Chalo chalo ab avadhpuri ko lyrics in hindi) - bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 चलो चलो अब अवधपुरी को(Chalo chalo ab avadhpuri ko lyrics in hindi)



चलो चलो अब अवधपुरी को


( तर्ज :- सारी दुनिया तुमको पूजे राधा जी के नाथ जी )


चलो चलो अब अवधपुरी को,

अवधपुरी के नाथ जी,

सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,

चल दो मेरे साथ जी ।


नहीं चले तो राज अवध का,

तुम बिन कौन संभालेगा,

राजा यहाँ ओर प्रजा वहां है,

कौन प्रजा को पालेगा ।

सूख रहे हैं आंख के आंसू,

कर दो अब बरसात जी।।

सारी अयोध्या तुम...


मां की इच्छा, पिता  वचन मैं,

पूरा करने आया हूं

वन में ही अब मेरा घर ,

मैं यहीं पे रहने आया हूं  ।

राज मुझे तुम फिर दे देना,

चौदह बरस के बाद जी,

जाओ भरत तुम अवधपुरी को,

तुम्ही संभालो राज जी ।-3

सारी अयोध्या तुम...


चरण पादुका दे दो अपनी,

उनको ही ले जाऊंगा ,

एक दिन की भी देरी की तो ,

अपनी चिता जलाऊंगा,

चौदह बरस तो मैं भी रहूंगा ,

लेकर अब सन्यास जी

सारी अयोध्या तुम... ।


चलो चलो अब अवधपुरी को अवधपुरी के नाथ जी,

सारी अयोध्या तुम बिन सूनी चल दो मेरे साथ जी।।

ere saath jee.

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !