वो श्याम धणी मेरा (Wo Shyam Dhani Mera Sheesh Ka Dhani Hai Lyrics in Hindi) - New Shyam Bhajan by Rohit Rajput - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

वो श्याम धणी मेरा (Wo Shyam Dhani Mera Sheesh Ka Dhani Hai Lyrics in Hindi) - 


जिसे पूजे सारा ज़माना ये दुनिया दीवानी है 

वो श्याम धणी मेरा हाँ शीश का दानी है 

हाँ तीन बाणधारी जो इसकी निशानी है 

वो श्याम धणी मेरा हाँ शीश का दानी है 


हारे का सहारा मेरा श्याम धणी कहलाये 

चरणों से लगा ले जो भी इसके दर पे आये 

अपने भक्तों की दूर कर देता परेशानी है 

वो श्याम धणी मेरा हाँ शीश का दानी है 


एक इशारे पे तूने शीश का दान किया था 

मुरली वाले ने वर में तुझे श्याम का नाम दिया था 

सारे जगत में जिसका कोई ना सानी है 

वो श्याम धणी मेरा हाँ शीश का दानी है 


सारे जग में गूँज रहा है बाबा तेरा नाम 

समर्थ जम्मू वाला रोहित आये तेरे धाम 

तेरे नाम कर दी बाबा सारी ज़िंदगानी है 

वो श्याम धणी मेरा हाँ शीश का दानी है 



  • Song: Wo Shyam Dhani Mera
  • Singer: Rohit Rajput 
  • Music: Gautam Arora
  • Lyrics: Smarth Jammu Wala 
  • Director, DOP & Editor: KD Kashyap
  • Video: Soch Productions
  • Blessings: Mahant Hari Bhai Ji & Ustad Kuldeep Singh Ji 
  • Category: Shyam Bhajan
  • Producers: Ramit Mathur
  • Label: Yuki


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !