सिर पर मेरे है सदा मात पिता का हाथ (Sir par mere hai sda maat pita ka haath Lyrics in Hindi) -
मैं खुश किस्मत हु कितना माँ बाप है मेरे साथ,
सिर पर मेरे है सदा मात पिता का हाथ,
मैं खुश किस्मत हु कितना माँ बाप है मेरे साथ,
मंदिर मंदिर जा कर के भगवान से और मैं क्या मांगू,
यही मात पिता मिले जन्म जन्म भगवान से बस मैं ये मांगू,
यही करते रहे जीवन में मेरे किरपा की बरसात,
सिर पर है मेरे सदा मात पिता का हाथ,
कोठी बंगला घोडा गाड़ी सोना चांदी मिल जायगे,
चाहे खर्च करो सारी दौलत माँ बाप न मिलने पाएंगे,
मैं मात पिता की सेवा करता जाओ दिन रात,
सिर पर है मेरे सदा मात पिता का हाथ,
ऊँगली पकड़ के मेरी तो मुझको चलना सिखलाया है,
मेरे मात पिता ने जीवन का हर भेद मुझे बतलाया है,
सिर पर है मेरे सदा मात पिता का हाथ,
किया जीवन में उज्याला,
काटी दुखो की रात,
सिर पर है मेरे सदा मात पिता का हाथ ||
*** Singer : Rakesh Kala ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks