सजा है श्री राम दरबार (Saja hai shri ram darbaar Lyrics in Hindi) -
सजा है श्री राम दरबार ,
राजा राम के राज्य-तिलक का ,
आज है शुभ दिन वार॥
सिंहासन सियाराम बिराजै।
तीनों भाई इत-उत साजै॥
चरणों में हनुमान खड़े हैं ,
शोभा अपरम्पार।
सजा है......
गुरुवर तिलक राम को दीन्हां।
माताओं ने आशीष दीन्हां॥
सुर-नर ,पुरूजन ,परजन
जन-गण ,बोलें जय जयकार।
सजा है......
बाज रहे हैं अनहद बाजे।
हर कोई झूमें हर कोई नाचे॥
कनक भवन मंगल-धुन
बाजे हो रहा मंगलाचार।
सजा है......
राजा राम अवधपति राजे।
यथा योग्य सब लोग नवाज़े॥
लूट मची है खूब ‘‘मधुप
हरि’’ ,लूट रहा संसार।
सजा है...... ।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks