मेरे घनश्याम आये है (Mere Ghanshyam Aye Hai Lyrics in Hindi) -
बुझा लो प्यास नैनो की मेरे सुख धाम आये हैं
बिछा दो फूल राहों में मेरे घनश्याम आये हैं
ऐसी अध्भुत मिली कहानी
मीरा कृष्ण की हुई दीवानी
बचाने विश्वास मीरा का
मिटाने कोहराम आये हैं
कृष्ण के पास सुदामा आये
ये सुन कृष्ण बहुत सुख पाए
कन्हैया नंगे पग दौड़े
मेरे गुलफाम आये हैं
सूरदास मन में हर्षाये
बिन नैनो के दर्शन पाए
बचाने भक्त की भक्ति
पिलाने जाम आये हैं
सांवली श्याम की सूरत प्यारी
चन्द्रमा सी छटा है न्यारी
बंधाने धीरज धरती पर
स्वयं मेरे श्याम आये हैं
- Song: Mere Ghanshyam Aaye Hai
- Singer: Subhangi Soni
- Lyricist: Dheeraj Saxena
- Music: Lovely Sharma
- Drone: Rishab Kumar
- Camera: Anil Kumar (AP Films)
- Edit: Deepak Creations
- Category: Shyam Bhajan
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks