खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला (Khatuwala Shyam Mera Rakhwala Lyrics in Hindi) -
भव सागर से पार है करता
भक्तों पे उपकार है करता
सबसे अलग अंदाज़ बड़ा निराला जी
है सबसे अलग अंदाज़ बड़ा निराला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
अब गम का कोई ज़िक्र नहीं
मुझको तो कोई फ़िक्र नहीं
मेरा खाटूवाला श्याम है दीन दयाला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
नाम की मस्ती चढ़ी ही रहती
जेब मेरी तो भरी ही रहती
खोल दिया मेरी किस्मत का ताला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
कोमल मन का हाल सुनाये
मस्त ख़ुशी में नाचे गाये
महर करे है मेरा खाटूवाला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
- Song: Khatuwala Shyam Mera Rakhwala
- Singer & Writer : Komal Gouri
- Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
- Video: Shravan Kumar
- Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
- अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां (Apne dil ka haal sunawan aaya Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan
- अर्ज़ करू मैं एक तुमसे मेरे श्याम (Arz Karu Main Ek Tumse Lyrics in Hindi) - Khatu Shyam Bhajan Sanjeev Kumar (Hansi)
- आँख मिचोली श्याम धणी अपने भक्ता ने खूब टटोले रे (Aankh Micholi Bhajan Lyrics in Hindi) - by Ayush- Piyush Shyam Bhajan
- ऐसा है मेरा सांवरिया (Aisa Hai Mera Sanwariya Lyrics in Hindi) - साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है by Reshmi Sharma Shyam Bhajan
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks