ओम जय चित्रगुप्त हरे (Om Jay Chitragupt Hare Lyrics in Hindi) - by Y.K. Vij चित्रगुप्त महाराज जी की आरती - Bhaktilok

Suraj Kumar Bind

 

ओम जय चित्रगुप्त हरे (Om Jay Chitragupt Hare Lyrics in Hindi) - 


ॐ जय चित्रगुप्त हरे

स्वामी जय चित्रगुप्त हरे ।

भक्त जनों के इच्छित

फल को पूर्ण करे ।।


विघ्न विनाशक मंगलकर्ता

सन्तन सुखदायी ।

भक्तों के प्रतिपालक

त्रिभुवन यश छायी ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


रूप चतुर्भुज श्यामल मूरत

पीताम्बर राजै ।

मातु इरावती दक्षिणा

वाम अंग राजै ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


कलम दवात तलवार  पत्रिका

कर में अति सोहै ।

वैजयन्ती वनमाला

त्रिभुवन मन मोहै ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


सिंघासन का कार्य संभाला

ब्रम्हा हर्षाये ।

तैतीस कोटि देवता

चरनन में ध्याये ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


न्यायाधीश बैंकुंठ निवासी

पापपुण्य लिखते ।

हम है शरण तिहारे

आस ना दूजी करते ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


जो ध्यावे बुद्धि पावे

बांध मिटे मन का ।

सुख सम्पति घर आवे

अहम मिटे तन का ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


इष्ट देव तुम मेरे

हम भटके जग में ।

मार्ग प्रशस्त बनाओ

शक्ति भरे मन में ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


जन के तुम ही पितामह

घट घट के वासी ।

तुम करुणा के सागर

सत्य नाय दासी ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


तन बल बुद्धि बल पावे

हो द्रढ़ता मन में ।

शीघ्र शांत विश्वास भरे

तन मन जीवन में ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


जो जन चित्रगुप्त की आरती

निशदिन नित्य गावे ।

चौरासी से छूटे

इच्छित फल पावे ।।

।। ॐ जय चित्रगुप्त हरे ।।


ॐ जय चित्रगुप्त हरे

स्वामीजय चित्रगुप्त हरे ।

भक्तजनों के इच्छित

फलको पूर्ण करे ।।



  • Song:  Om Jai Chitragupt Hare 
  • Singer: Y.K. Vij
  • Music: Tarang Nagi
  • Lyrics: Traditional
  • Video: Manish Kumar
  • Category:  Hindi Devotional Bhajan 
  • Producers:  Ramit Mathur
  • Label : Yuki


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !