तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो लिरिक्स (Tum prem ho tum prit ho Lyrics in Hindi) -
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो
परमात्मा का स्पर्श हो राधे
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का कठोर हो
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का कठोर हो
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी भावना की तुम राधे जीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो
हूं मैं जहां तुम हो वहां राधे
हूं मैं जहां तुम हो वहां
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
हूं मैं जहां तुम हो वहां
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
मुझ में धड़कती हो तुम
मुझ में धड़कती हो तुम
तुम दूर मुझसे हो कहाँ?
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो
नटनागर मोहन गिरिधारी
नटनागर मोहन गिरिधारी
राधारानी बात ले तिहारी
राधारानी बात ले तिहारी
राधा-कृष्ण राधा-कृष्ण
राधा-कृष्ण राधा-कृष्ण
राधा-कृष्ण राधा-कृष्ण
राधा-कृष्ण
*** Singer - MOhit Lalwani ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks