तेरी काया निर्मल हो जाएगी लिरिक्स (Teri kaya nirmal ho jayegi Lyrics in Hindi) -
तेरी काया निर्मल हो जाएगी
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
तू कर ले भजन हरि का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
क्यों बेटा बेटा करता है
यह बेटा साथ ना देता है
बेटा बहुओं के हो जाएंगे
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
क्यों बहुएं बहुएं करता है
यह बहुएं साथ ना देती हैं
बहूऐ तो न्यारी हो जाएंगी
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
क्यों बेटी बेटी करता है
यह बेटी साथ ना देती हैं
बेटी ससुराल चली जाएंगी
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
क्यों पोती पोते करता है
यह पोते साथ ना देते हैं
पोते परदेस चले जाएंगे
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
क्यों मेरा मेरा करता है
यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है
सब पढ़ा रही पर रह जाएगा
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
तू सतगुरु जी के गुण गा ले
जीवन अपना सफल बना ले
तू भव से पार उतर जाएगा
तू कर ले व्रत ग्यारस का ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks