श्री दत्त मंदिर पुणे (Shri Datta Mandir Pune in Hindi) -
महाराष्ट्र का पुणे शहर श्री दत्त मंदिर भक्ति भारत का पहला भगवान दत्तात्रेय मंदिर है। श्री दत्त मंदिर प्रसिद्ध दगडुसेठ हलवाई गणपति मंदिर पुणे से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है, लगभग 100 वर्ष पहले, श्रीमती. पुणे शहर के श्री दगडूशेठ हलवाई की पत्नी लक्ष्मीबाई, जो भगवान गुरुदत्त की परम भक्त थीं, ने इंदौर निवासी अपने गुरु श्री माधवनाथ जी के आदेश से दत्त मंदिर की स्थापना की थी।
सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को रात 11:15 बजे भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति और उनकी चरण पादुका को पालकी में रखा जाता है। जिसे भगवान दत्तात्रेय की पालकी यात्रा के नाम से जाना जाता है। मंदिर में प्रत्येक एकादशी को शाम 5:30 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks