साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है लिरिक्स (Sai Teri Shirdi Mujhe Roj Bulati Hai Lyrics in Hindi) -
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
मुझे रोज लाती है तेरा दर्श कराती है
जब शिरडी आता हु इस का हो जाता हु
जब घर को जाता हु सपनो में आती है
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
जब चावड़ी आता हु तुम्हे भजन सुनाता हु
तुम्हे भजन सुनाने से मुझे शक्ति आती है
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
तेरी द्वारका माई जी कितनी मन भावन है
याहा जलती हुई धुनि सारे कष्ट मिटा ती है
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
तेरे समाधि मंदिर का अब क्या मैं भाखन करू
तेरी बोली मूरत तो ममता बरसाती है
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है ||
*** Singer :- Vishnu Tiwari ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks