रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति लिरिक्स (Riddhi Siddhi Ke Data Ho Tum Ganapati Lyrics in Hindi) -
रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति
तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया
आंखे ऊपर उठी तेरे दर्शन हुए
तेरे दर्शन ने जीवन सफल कर दिया
रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति
तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया
विघ्न हरते हो तुम सारे संसार के
तुमको जो भी पुकारे प्रभु प्यार से
सारे देवो में पहले ही पूजा तुम्हे
आज देवो ने तुमको नमन कर दिया
रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति
तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया
*** Singer - Dwarka Mantri ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks