राम का दीवाना बनना सब के बस की बात नही है लिरिक्स (Ram Ka Deewana Banana Lyrics in Hindi) - Ram Bhajan:-
राम का दीवाना बनना सब के बस की बात नही है लिरिक्स (Ram Ka Deewana Banana Lyrics in Hindi):-
राम का दीवाना बनना
सब के बस की बात नही है
कृष्णा नाम का रस पी लेना
सब के बस की बात नही है
राम का दिवाना बनना
सब के बस की बात नही है।।
भक्त प्रहलाद की भक्ति देखो
मौत खड़ी है पग पग पे
बालापन में प्रभु को पाना
सब के बस की बात नही है
राम का दिवाना बनना
सब के बस की बात नही है।।
भक्त सुदामा जी को देखो
जीवन में नादारी है
पैदल चलकर द्वारिका जाना
सबके बस की बात नही है
राम का दिवाना बनना
सब के बस की बात नही है।।
लंका जाए वैध को लाए
लक्ष्मण जी की नब्ज दिखाए
द्रोणागिरी से बूटी लाना
सबके बस की बात नही है
राम का दिवाना बनना
सब के बस की बात नही है।।
राम का दीवाना बनना
सब के बस की बात नही है
कृष्णा नाम का रस पी लेना
सब के बस की बात नही है
राम का दिवाना बनना
सब के बस की बात नही है।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks