पानी केरा बुदबुदा अस मानुस की जात दोहे का अर्थ(Pani tera Budbuda As Manas Ki Jaat Dohe Ka Arth in Hindi):-
पानी केरा बुदबुदा, अस मानुस की जात।एक दिना छिप जाएगा,ज्यों तारा परभात।
पानी केरा बुदबुदा अस मानुस की जात दोहे का अर्थ(Pani tera Budbuda As Manas Ki Jaat Dohe Ka Arth in Hindi):-
कबीर का कथन है कि जैसे पानी के बुलबुले, इसी प्रकार मनुष्य का शरीर क्षण भंगुर है जैसे प्रभात होते ही तारे छिप जाते हैं, वैसे ही ये देह भी एक दिन नष्ट हो जाएगी।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks