मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये (Mere Gurudev Ki Mujh Par Kripa Ek Baar Ho Jaaye Lyrics in Hindi) - Sataguru Bhajan:-
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये (Mere Gurudev Ki Mujh Par Kripa Ek Baar Ho Jaaye Lyrics in Hindi) -
मेरे गुरुदेव की मुझ पर
कृपा एक बार हो जाये
लगा लू रज मे चरणों की
मेरा उद्धार हो जाये ॥
मेरे हो तुम गूरूदेवा
लगाकर मन करूँ सेवा
जगा दो ज्ञान की ज्योति
चमन गुलज़ार हो जाए ॥
दया के आप हो सागर
मेरी भरदो प्रभु गागर
बहा दो प्रेम की गँगा
बेड़ा पार हो जाये ॥
फँसे है मोह माया में
बिठा लो चरण छाया में
शरण तेरी जो आ जाए
कमल गुलज़ार हो जाए ॥
मेरे गुरु देव की मुझ पर
कृपा एक बार हो जाये
लगा लू रज मे चरणों की
मेरा उद्धार हो जाये ॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks